वे जूते पहनकर चलते-फिरते अगर आपका मोबाइल भी चार्ज हो जाए, तो क्या हर्ज है? वेलिंगटन की एक कंपनी ने ऐसे जूते बनाए हैं, जो पैरों का पसीना तो सोखेंगे, साथ ही पैरों की गर्मी से बिजली पैदा करेंगे। इस बिजली से आप कहीं भी कभी भी अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं।
इन जूतों को आरेंज पावर वैलीज नाम दिया गया है। इनमें बिजली का उत्पादन करने वाले सोल का इस्तेमाल किया गया है। यह सोल ही पैर की ऊष्मा को विद्युत ऊर्जा में बदल देंगे। जूतों को न्यूजीलैंड की कंपनी आरेंज ने ऊर्जा उत्पादन करने वाली कंपनी गोटविंड के साथ मिलकर लांच किया। इन जूतों को 12 घंटे पहनकर एक घंटे तक मोबाइल चार्ज करने भर की बिजली पैदा की जा सकती है। यानी आफिस में काम करते समय या फिर सैर सपाटे के दौरान भी इन जूतों से बिजली तैयार की जा सकती है।
दरअसल इन जूतों का सोल भौतिक विज्ञान के सीबैक प्रभाव के मुताबिक काम करता है। इस क्रिया में सोल पैरों की ऊष्मा और जमीन की ठंडक को मिलाकर बिजली उत्पन्न करता है।
No comments:
Post a Comment