Sunday, June 6, 2010

Docx फाइल को आसानी से अन्य फोर्मेट में बदलें

Docx फाइल को आसानी से अन्य फोर्मेट में बदलें
माइक्रोसोफ्ट ऑफिस 2007 ने एक नए फाइल फोर्मेट docx समाहित किया है. यह फाइल फोर्मेट माइक्रोसोफ्ट का ओपन ऑफिस एक्स.एम.एल. फोर्मेट है, यानि इस फोर्मेट मे सेव की गई फाइल लिनक्स और मेक सिस्टम पर भी खुल सकती है.

बहरहाल यदि आप किसी docx फाइल को खोलने में असुविधा महसूस कर रहे हों तो यह साइट http://docx-converter.com/ आपकी मदद कर सकती है. बस इस साइट पर जाइए, अपने सिस्टम से docx फाइल अपलोड करिए और अपना ईमेल एड्रेस डाल दीजिए, और अपना मनचाहा फाइल फोर्मेट चुन लीजिए. उस फोर्मेट में फाइल आपको ईमेल द्वारा प्राप्त हो जाएगी.

No comments:

Post a Comment